नेताओं के लिए चुनावी रैली बहुत महत्वपूर्ण होती है लेकिन उनकी लिए बड़ी विपन्न स्थिति उस समय पैदा हो जाती है जब उनकी रैली में किसी विरोधी नेता का जय-जयकार होने लगे।
कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के एक रैली के दौरान। नितीश कुमार जब अपने भाषण में तल्लीन थे तभी रैली के बीच से कुछ लोग लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। कुछ लोगों के इस कृत्य से नितीश कुमार के लिए बहुत ही असहज स्थिति पैदा हो गई।
ये भी पढ़ें
हालाँकि नितीश कुमार ने स्थिति को सँभालने का प्रयास किया और उन लोगों को डांट भी लगाई कि किसी भी रैली में इस तरह का बर्ताव करना बिल्कुल उचित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही चिल्लाते रह जाओगे।
गौरतलब हो कि बिहार के राजनीति में नितीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों एक दूसरे के धूर-विरोधी हैं। हालाँकि दोनों नेताओं ने 2015 में आपसी गठबंधन से कुछ महीनों सरकार चलाया था।