सोशल मीडिया पर मौजूद हर चीज पर पूरी तरह विश्वास कर लेना आज के समय में बहुत आसान हो गया है। अधिकतर लोग जब किसी तस्वीर या खबर को सोशल मीडिया पर देखते हैं तो तुरंत उसे दूसरों के साथ शेयर करने लगते हैं जबकि उन्हें उसके पीछे की सच्चाई का कोई भी अंदाजा नहीं होता है। अगर आप ऐसे ही किसी विवादित खबर या फोटो को बिना देखे हमेशा शेयर करते रहते है तो ये आपको परेशानी में डाल सकता है।
क्या यह हाथरस आरोपी का पिता है?
हाथरस रेप कांड के बाद से कुछ इसी तरह का फोटो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक व्यक्ति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा है। इस फोटो को शेयर कर ये बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति हाथरस केस के मुख्य आरोपी संदीप सिंह का पिता और भाजपा नेता है।
इसका नाम श्याम प्रकाश द्विवेदी है
लेकिन जब इस फोटो की जाँच-पड़ताल की गई तो पता चला कि फोटो में दिख रहा व्यक्ति का हाथरस रेप केस के मुख्य आरोपी संदीप सिंह से कोई सम्बन्ध नहीं है बल्कि यह व्यक्ति भाजपा युवा मोर्चा, काशी ईकाई का पूर्व उपाध्यक्ष है जिसका नाम श्याम प्रकाश द्विवेदी है।
पहले से है फरार
श्याम प्रकाश द्विवेदी पर पहले से ही एक आरोप है जिसके कारण वह फरार चल रहा है। दरअसल श्याम प्रकाश द्विवेदी और उसके मित्र रशीद फरीदी पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है जिस कारण वह फरार चल रहा है।
अब वायरल फोटो में श्याम प्रकाश द्विवेदी की पुष्टि होने से यह बात साफ़ है कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर पूरी तरह फेक है कि इस व्यक्ति का हाथरस रेप आरोपी के साथ कोई सम्बन्ध है।