पिछले साल नवंबर-दिसम्बर के महीने के आस-पास चीन से फैली कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दिया। इस महामारी के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों की जान चली गई, लाखों लोग पीड़ित भी हुए और इस महामारी के कारण लाखों लोगों को अपने रोजगार से हाथ भी धोना पड़ा था। लेकिन इस महामारी के इतने भयावह परिणाम होने के बाद भी दुनिया का एक ऐसा देश है जिसने इस बात का दावा किया है कि उसके यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं।
उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन का दावा
दरअसल उत्तरी कोरिया के वर्कर्स पार्टी के 75वें स्थापना दिवस पर देश के शासक किम जोंग उन ने अपने देश के संबोधन में देश की सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के अथक प्रयास के कारण ही देश में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका से की तुलना
किम जोंग उन अपने सैनिकों को धन्यवाद देते हुए आगे बोले कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना मरीज मिले लेकिन हमारे देश में सेना के प्रयास के वजह से कोई भी कोरोना ग्रसित मरीज नहीं मिला। लेकिन किम जोंग उन के इस कथन के विपरीत उनके अधिकारी पूर्व में बहुत से इवेंट्स में मास्क लगाए नजर आएं हैं।
यह भी पढ़ें
कितनी सच्चाई है किम जोंग के कथन में?
किम जोंग उन के कथन पर विश्वास कर पाना बहुत ही मुश्किल है क्यूंकि उत्तरी कोरिया के सबसे पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में अब तक कुल 24 हजार से अधिक कोरोना केस, चीन में 91 हजार से अधिक और रूस में 13 लाख से अधिक कोरोना केसेज मिले हैं। ऐसे में किम जोंग उन का यह दावा करना की उनके यहाँ एक भी कोरोना केस नहीं मिला विश्वास से परे हैं।
और भी पढ़ें-
सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही दिखेगी बाहुबली और शहंशाह की जोड़ी।
आखिर कैसे इतना अधिक वायरल हुए दिल्ली के “बाबा का ढाबा” वाले बुजुर्ग दंपत्ति?
क्या अब रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी होंगे गिरफ्तार
रामविलास पासवान: जिन्होंने चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था।