ब्लूमबर्ग की ताजा जारी रैंकिंग में अमेरिका के प्रतिभावान व्यवसायी एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर रहे ऐमज़ॉन के मालिक जेफ़ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। हालाँकि कब तक वह इस मुकाम पर स्थिर रहते हैं यह कहना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि एलन मस्क और जेफ़ बेजोस की कुल सम्पतियों में बहुत अधिक का फर्क नहीं है।
दरअसल अमेरिका के शेयर मार्केट में आए तेजी से एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर बहुत अधिक बढ़ गए जिससे उनके कुल संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है और 187 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए जबकि वहीं ऐमज़ॉन के मालिक जेफ़ बेजोस की संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है। दोनों की कुल सम्पत्तियों में मात्र 1 बिलियन डॉलर का अंतर है।
वर्ष 2020 दुनिया के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं रहा है लेकिन एलन मस्क के लिए यह साल धन बरसाने वाला रहा है। इस साल के शुरुआत में एलन मस्क की कुल संपत्ति 27 बिलियन डॉलर थी लेकिन अब करीब 160 बिलियन डॉलर के बढ़ोतरी के साथ उनकी कुल संपत्ति 187 बिलियन डॉलर हो गई है।