कैसा लगेगा, यदि आपको बुढ़ापे में मरने के लिए आपके परिवार वाले फ्रीजर में छोड़ दें? यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा पर ऐसा हुआ है तमिलनाडु के सेलम जिले के एक परिवार में। कहा जाता है कि बुढ़ापे में सबको एक सहारे की जरुरत होती है। शायद इसीलिए इस दुनिया का दस्तूर बना है कि लोग शादी-विवाह करते हैं और बाल-बच्चे पैदा करते हैं जो उनके बुढ़ापे की लाठी बन सके लेकिन कभी-कभी देश दुनिया से ऐसी ख़बरें सामने आतीं हैं जो इन सभी रिश्ते-नातों को भी पराये से अधिक पराया बना जाते हैं।
बुजुर्ग को मरने के लिए फ्रीजर में छोड़ दिया
दरअसल तमिलनाडु के सेलम जिले एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनकी उम्र करीब 75 वर्ष होगी किसी बीमारी से जूझ रहे थे। उस बीमारी के इलाज में कुछ ख़ास राहत ना मिलने पर हॉस्पिटल द्वारा उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति के भाई ने एक एजेंसी से फ्रीजर किराये पर लिया था और बुजुर्ग को घर लाने के बाद उसी फ्रीजर में उन्हें रात भर छोड़ दिया था और उनके मरने का इंतजार करने लगा।
👉यह भी पढ़ें👈
फ्रीजर एजेंसी के कर्मचारी से यह खबर पता चली
बुजुर्ग के इस हालत के बारे में तब पता चला जब एजेंसी का एक कर्मचारी अपना फ्रीजर लेने बुजुर्ग के घर पहुंचा। कर्मचारी ने देखा कि परिवार द्वारा बुजुर्ग को फ्रीजर में रख कर उनके मरने का इंतजार किया जा रहा है। उसने देखा कि उनकी साँस अभी भी चल रही है और वह सांस नहीं ले पा रहे हैं। उसने फ़ौरन सभी को इस बात की सूचना दी। उसके सूचना के आधार पर बुजुर्ग को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
बुजुर्ग के भाई और भतीजी ने किया सब
उस घर में बुजुर्ग के भाई के अलावा उनकी भतीजी भी रहती थी लेकिन उन दोनों के इस रवैये ने मानवता और रिश्तों के मतलब ही बदल दिए हैं। हालाँकि पुलिस ने उनके खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज कर लिए हैं।
और भी पढ़ें-
किस देश की मदद से फारूक अब्दुल्ला कश्मीर में दुबारा लागू करवाना चाहते हैं आर्टिकल 370 और 35A?
अब कंगना रनौत के खिलाफ क्यों दर्ज होगा एफआईआर?
सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही दिखेगी बाहुबली और शहंशाह की जोड़ी।
आखिर कैसे इतना अधिक वायरल हुए दिल्ली के “बाबा का ढाबा” वाले बुजुर्ग दंपत्ति?
क्या अब रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी होंगे गिरफ्तार
रामविलास पासवान: जिन्होंने चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था।