उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के Ripped Jeans पर दिए गये बयान कि “आज कल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर घूम रहीं हैं क्या यही संस्कार है” के बाद इस मुद्दे पर चारों तरफ चर्चा शुरू हो गया। कुछ लोगों ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की तो वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आए।
अब Ripped Jeans पहनना कितना सही है या गलत हम इसपर चर्चा तो नहीं करेंगे लेकिन यह चर्चा जरुर करेंगे कि आखिर कब Ripped Jeans प्रचलन में आया था और इसका इतिहास क्या है?
दरअसल Ripped Jeans सबसे पहली बार 1970 के आस-पास प्रचलन में आया था। दरअसल उस समय के वर्किंग क्लास के लोग जो नए Jeans खरीदने में सक्षम नही थे वे सामान्यतः कटे-फटे Jeans पहना करते थे। उन्हें ही देखकर यह धीरे-धीरे प्रचलन में आने लगा। उसके बाद 80 के दशक होते हुए 90 के दशक में बड़े व्यापक स्तर पर यह प्रचलन में आ गया। पश्चिमी देशों के फिल्मों में इनका प्रचलन बढ़ गया और फिल्मों के माध्यम से आम लोगों तक।
90 के दशक बाद ये Jeans कुछ सालों के लिए प्रचलन से बाहर हो गये लेकिन फिर कुछ सालों बाद इटली की एक क्लॉथ ब्रांड Dolce & Gabbana ने पुराने फैशन को दुबारा रीक्रिएट किया और धीरे-धीरे यह फिर से फैशन में आ गया।