कंगना रानौत एक भारतीय अभिनेत्री, फिल्म निर्देशक और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। कंगना मुख्य रूप से हिंदी भाषी फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय के लिए जानी जाती हैं। कंगना फिल्मों में अपने अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने विचारों को दृढ़तापूर्वक रखने के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ बिना फ़िल्मी बैकग्राउंड के कलाकारों के पक्ष में खड़ा रहने के लिए भी जाना जाता है। अपने खुले विचारों के कारण कई बार उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है।
कंगना का जन्म और बचपन:
कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को उत्तर भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला नामक टाउन में हुआ था। कंगना का सम्बन्ध एक शिक्षित राजपूत परिवार से हैं। इनकी माँ श्रीमती आशा रानौत एक अध्यापक हैं तथा इनके पिता श्री अमरदीप रानौत एक व्यवसायी हैं। इनके माता-पिता के अलावा इनके परिवार में इनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल तथा इनके छोटे भाई अक्षत हैं।
कंगना की आरंभिक शिक्षा उनके गृहनगर में ही हुई थी तथा उसके बाद चंडीगढ़ स्थित डी.ए.वी. कॉलेज से उन्होंने आगे की पढाई पूरी की। कंगना पहले डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन केमिस्ट्री सब्जेक्ट में फेल होने के कारण उन्होंने आगे डॉक्टर बनने का ख्वाब छोड़ दिया और दिल्ली जाकर रहने लगीं। हालाँकि यह बात उनके परिवार को ठीक नहीं लगी और उन लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन कंगना ने अपने इच्छानुसार मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:
- थारू जनजाति (Tharu Tribes): क्यों दीवाली के दिन शोक मनाते हैं?
- उधम सिंह (Udham Singh): जिन्होंने लिया जलियावालां बाग का बदला।
मॉडलिंग से करियर के शुरुआत:
कंगना ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में मॉडलिंग के साथ शुरू की थी। कुछ दिनों तक मॉडलिंग करने के बाद उन्हें लगने लगा कि उन्हें कुछ क्रिएटिव करना चाहिए और मॉडलिंग में टाइपकास्ट नहीं होना चाहिए। अतः उन्होंने थिएटर निर्देशक अरविन्द गौर के दिशा-निर्देश में एक्टिंग सीखने लगी। एक बार एक नाटक के मंचन के तुरंत पहले पता चला कि नाटक में भूमिका निभाने वाला एक पुरुष कलाकार नहीं आया है। अतः कंगना ने कहा कि वह अपने कैरेक्टर के साथ-साथ उसका कैरेक्टर भी प्ले करेगी। कंगना ने उन दोनों किरदारों को भलीभातिं निभाया और उन्हें लोगों की बहुत तारीफ भी मिली। इस घटना के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें और आगे बढ़ना चाहिए और बॉलीवुड फिल्मों में भी अवसर तलाशने चाहिए।
कंगना का फ़िल्मी सफर:
कंगना का फ़िल्मी करियर सुपरहिट हिंदी फिल्म “Gangster” से शुरू हुआ। इस फिल्म में फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट पहले चित्रांगदा सिंह को लेना चाहते थे परन्तु चित्रांगदा सिंह किसी और प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गई थीं अतः उन्हें कंगना का इस फिल्म में लेना पड़ा था। इस फिल्म में कंगना रानौत के साथ शाइनी आहूजा और इमरान हाशमी भी नजर आये थे। यह फिल्म वर्ष 2006 में रिलीज़ हुई थी और एक सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के उपरांत कंगना रातों-रात एक स्टार बन गई थीं।
इस फिल्म की सफलता के उपरांत कंगना एक बार फिर 2006 में ही शाइनी आहूजा के साथ “Wo Lamhe” में नजर आईं थी परन्तु यह फिल्म बहुत अधिक नहीं चल पाई थी। वर्ष 2008 में आई फिल्म “Faishan” ने कंगना के फ़िल्मी करियर को और आगे बढ़ा दिया और लोगों को उनके बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया। “Faishan” के बाद कंगना ने “Raaz: The Mystery continues” “Kites”, “Once upon a time in Mumbai” इत्यादि फिल्मों में अपने अभिनय कला को दिखाया।
यह भी पढ़ें:
- धाड़ीचा प्रथा (Dhadeecha): महिलाओं को किराये पर लेने की प्रथा।
- घोटुल व्यवस्था (Ghotul System): क्यों हैं बेहद ख़ास व्यवस्था।
वर्ष 2011 में निर्देशक आनंद एल. राय के निर्देशन में आई कंगना रानौत के फिल्म “Tanu Weds Manu” अत्यंत ही सुपर-डुपर हिट साबित हुई और कंगना के फिल्मीं करियर को बुलंदी पर पहुंचा दिया। वर्ष 2013 में राकेश रोशन कृत फिल्म Krish-3 में कंगना एक म्युटेंट के कैरेक्टर में दिखाई दी। इस फिल्म में उनका कैरेक्टर लीड रोल कर रही प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा पॉपुलर साबित हुआ। इसके उपरांत वर्ष 2014 में आई उनकी अगली फिल्म “Queen” में उनकी अदाकारी ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया।
वर्ष 2015 में वह फिर से “Tanu Weds Manu” के सीक्वल में नजर आई थी। यह फिल्म भी अपनी पहली फिल्म की तरह अत्यंत पॉपुलर साबित हुई थी। वर्ष 2019 में कंगना रानौत झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म “Manikarnika” में मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इसके उपरांत वह 2020 में अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म “Panga” में भी मुख्य भूमिका में थी। वर्ष 2021 में कंगना दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और नेत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म “Thalaivii” में जयललिता के भूमिका में नजर आई थीं। इसके अलावा कंगना रानौत फिल्म “Tejas” में नजर आएंगी।
कंगना को मिले अवार्ड्स:
कंगना रानौत को चार बार National Film Awards मिला है जिसमे एक बार उन्हें “बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस” और तीन बार “बेस्ट एक्ट्रेस” का अवार्ड मिला है। कंगना रानौत को 5 बार Film fare Awards भी मिले हैं। इसके अलावा कंगना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिए पदम् श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें:
- बानी उत्सव (Bani Festival): एक अत्यंत ही हिंसक प्रथा/उत्सव।
- मावलिंगनोंग गाँव (Mawlynnong Village): एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव।
कंगना के जीवन से जुड़े विवाद:
कंगना का फ़िल्मी करियर जितना अधिक ग्लैमरस और उच्च-कोटि का रहा है उससे कहीं अधिक उनके व्यक्तिगत जीवन में विवादों का साथ रहा है। कंगना आये दिन किसी ना किसी विवाद में घिरी नजर आती हैं। कई बार तो उस विवाद का उनसे कोई सीधा सम्बन्ध भी नहीं होता है। अपने शुरुआती दिनों में कंगना आदित्य पंचोली के परिवार के साथ ही उनके घर में रहतीं थीं और आदित्य पंचोली के परिवार को अपने परिवार की तरह ही मानती थी लेकिन बाद में दोनों में काफी विवाद हुए जिसमे कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए लेकिन बाद में आदित्य पंचोली ने खुद स्वीकार किया कि वे दोनों एक-दूसरे के साथ अवैध सम्बन्ध में थे।
आदित्य पंचोली के उपरांत कंगना का प्रेम-सम्बन्ध अपने एक को-स्टार अध्ययन सुमन के साथ भी रहा था जिसका अंत भी एक विवाद के साथ हुआ। इसके उपरांत राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म “Krish-3” में ऋतिक रोशन के साथ काम करने के साथ-साथ उनके बीच प्रेम पनप गया जो ऋतिक रोशन के शादीशुदा जिंदगी को तोड़ने का कारण बना और अंततः ये रिश्ता भी एक विवाद के साथ समाप्त हो गया।
कंगना रानौत का व्यक्तित्व:
कंगना रानौत एक अत्यंत मुखर व्यक्तित्व की महिला और अभिनेत्री हैं। जहाँ बॉलीवुड में अनेक अभिनेत्रियां अपने फ़िल्मी करियर को आगे बढ़ाने के लिए चापलूसी के साथ-साथ पता नहीं क्या-क्या कर गुजरने को तैयार रहती हैं वहीँ कंगना अपने मुखर विचारों से बॉलीवुड में जमे भाई-भतीजावाद के जड़ को जड़ से ख़त्म करने की वकालत करती रहती हैं। अपने अनेक इंटरव्यू में उन्होंने खुल कर इसका विरोध भी किया है। कंगना राजनीतिक क्षेत्रों में भी अक्सर अपने विवादित बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। कई बार वह कई ऐसे मुद्दों पर खुलेआम चर्चा करने की धमकी तक दे डालती हैं जिनके बारे में बड़े-बड़े राजनेता बात करने से कतराते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: