बांद्रा कोर्ट के आदेश पर मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सैय्यद ने दर्ज करवाया एफआईआर
दरअसल कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सैय्यद ने कंगना रनौत पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, महाराष्ट्र सरकार तथा बॉलीवुड को लगातार बदनाम करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों से कंगना रनौत द्वारा लगातार धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत फ़ैलाने वाले ट्वीट्स किये जा रहे हैं जिससे एक ख़ास समुदाय के लोगों को बॉलीवुड में काम मिलना मुश्किल हो गया है इसलिए मैंने उनके खिलाफ यह एफ़आइआर दर्ज करवाया है।
👉यह भी पढ़ें 👈
बांद्रा कोर्ट के आदेश पर हुआ एफआईआर
गौरतलब हो कि साहिल सैय्यद पहले बांद्रा पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाने गए थे परन्तु पुलिस थाने द्वारा एफआईआर दर्ज ना करने के बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अंत में कोर्ट के आदेश मिलने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
और भी पढ़ें