डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन कर पेट से ट्यूमर और पथरी निकालने के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन यदि किसी के पेट से ऑपरेशन कर लोहे के लगभग 30 कील, रेती, सरिया सहित अन्य सामान निकालने की बात सामने आएं तो आपको विश्वास नहीं होगा पर यह बिलकुल सही घटना है जिसमे युवक के पेट से ऑपरेशन कर इन चीजों को निकाला गया है।
सीटी स्कैन में दिखे सभी सामान
दरअसल उन्नाव जिले के भटवा गाँव निवासी करन के पेट में पिछले 4 महीने से दर्द था। जब उसके पेट का दर्द असहनीय होने लगा तो करन के पिता कमलेश ने अपने बेटे को उन्नाव के सदर अस्पताल में डॉक्टर से दिखाया। कुछ दिन इलाज के बाद जब करन ठीक नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उसका सीटी स्कैन करवाया और सीटी स्कैन में ये सभी सामान दिखने पर उसका ऑपरेशन किया था।
कैसे पेट में गया होगा ये सब
ऑपरेशन में इतने सारे लोहे के औजार मिलने से सभी हतप्रभ हैं कि आखिर कैसे ये सारा सामान करन के पेट में गया होगा। डॉक्टर्स का कहना है कि इतने सभी औजारों को मुंह के रास्ते निगलना आसान नहीं है। संभव है कि वह छोटी किलों को मुंह से निगल गया हो लेकिन बड़ी रेती और सरिया को अपने गुदा के रास्ते पेट के अंदर डाला हो। इस बारे में घरवालों को भी कोई जानकारी नहीं है।
मरीज मानसिक रोगी हो सकता है
करन का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स के अनुसार करन की मानसिक हालत ज्यादा ठीक नहीं लग रही है इसलिए हो सकता हो कि उसने खुद ही यह सब अपने अंगों के द्वारा अपने पेट तक पहुंचा दिया हो। इसके पहले भी इस तरह के केस आएं हैं जिनमे पीड़ितों के पेट से बालों का बड़ा गुच्छा ऑपरेशन करके निकाला गया है।