गौरतलब हो कि अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद से ही वह लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इधर उनके घर जलसा पर कुछ ऐसा हो गया कि उनकी पत्नी जया बच्चन को पुलिस बुलानी पड़ी। पिछले कुछ दिनों से बच्चन परिवार में एक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए, इसके बाद पता चला कि ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या में भी कोरोना के कुछ लक्षण हैं।
इतनी परेशानियों के बीच एक सप्ताह से कुछ बाइकर्स का गैंग उनके घर के बाहर रात में चक्कर लगा रहा था जिससे घर के लोगों को परेशानी हो रही थीं। पहले लगा कि यह एक दो दिन में खत्म हो जायेगा लेकिन जब लगातार एक सप्ताह तक बाइकर्स चक्कर लगाते रहे तब जया बच्चन को पुलिस बुलानी पड़ी।
गौरतलब हो कि अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों के लिए हर रविवार को अपने घर के बाहर खड़े होकर उनका अभिवादन स्वीकारते हैं लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं और रविवार दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच उनके प्रशंसकों में उनकी एक झलक पाने की लालसा लगी हुई है। हो सकता हो ये बाइकर उनके प्रशंसक हों या मीडिया कर्मी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइकर्स की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
अमिताभ बच्चन और जया की शादी 1973 में हुई थी।