भविष्य में स्वयं को स्वस्थ, जीवित और अनुकूलित रखना है तो मौजूदा संसाधनों के साथ-साथ तरह-तरह के वेस्ट (बेकार चीजें) जो हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं उनका व्यवस्थित ढंग से उपयोग करना आना चाहिए। इसी क्रम में काम करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश में कुछ नया करने जा रही है जो पर्यावरण की सेहत के साथ-साथ हमारे सेहत के लिए भी बहुत चमत्कारिक भूमिका निभाएगा।
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग 2000 टन वेस्ट प्लास्टिक से 1500 किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाएगा। यह कार्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कॉर्बन उत्सर्जन में भी काफी हद तक रोक लगाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 175 हर्बल मार्गों का चयन कर उसके किनारे ग्रीन पट्टी विकसित की जाएगी जिसमे हर्बल पेड़-पौधों को लगाया जायेगा। इन हर्बल पेड़-पौधों में मासपर्णी, ब्राह्मी, अनंतमूल, ग्वारपाठा, लेमनग्रास, अश्वगंधा, हल्दी सहित उनके गुणकारी पौधें लगाए जायेंगे।
और भी पढ़ें-