हम सभी ने 500, 1000, या 2000 के नोट देखें हैं, उन्हें अपने पास रखा है या उनसे कुछ शॉपिंग किया है और हमारे लिए ये बहुत बड़े नोट होते हैं लेकिन अगर हममे से किसी को 10 लाख के नोट के बारे में पता चले तो हमे यह महज एक मजाक लगेगा परन्तु आप यह जानकार चौंक जायेंगे कि दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला ने हाल ही में 10 लाख बोलिवर के नोट जारी किये हैं। बोलिवर वेनेजुएला की ऑफिसियल मुद्रा है।
एक बार हम यह विश्वास कर भी लें कि वेनेजुएला ने 10 लाख का नोट जारी किया है फिर भी हमारे मन में यह प्रश्न बार-बार आएगा कि इतने बड़े नोट का वहां के लोग करेंगे क्या? लेकिन आपको यह जानकार बहुत हैरानी होगी कि यदि वेनेजुएला के 10 लाख बोलिवर के नोट की तुलना भारतीय मुद्रा से करें तो यह महज 39 रूपये के बराबर होगा।
दरअसल वेनेजुएला में आर्थिक अस्थिरता का माहौल खड़ा हो गया है और पिछले कुछ वर्षों से वहां की राजनैतिक स्थिति में बहुत ही उथल-पुथल का माहौल रहा है जिस कारण देश में मुद्रास्फीति काफी अधिक मात्रा में बढ़ गई है जिस पर रोक लगाने के लिए वहां के केन्द्रीय बैंक ने 10 लाख तक के नोट जारी किये हैं।