आपने देश दुनिया में अनेक डैम अथवा बांधों के बारे में सुना या पढ़ा होगा। आपने दुनिया के सबसे बड़े, सबसे लम्बे, सबसे ऊँचे या सबसे अधिक क्षमता वाले डैम के बारे में अवश्य पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डैम के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन सभी श्रेणी में तो नहीं आता है परन्तु यह अपनी एक अलग और सबसे खास पहचान के लिए जाना जाता है जिसकी तरह शायद ही इस दुनिया में कोई दूसरा डैम होगा।
इंदिरा डैम (Indira Dam):
इंदिरा डैम एक ऐसा डैम है जिसका निर्माण लखनऊ से बहने वाली गोमती नदी के उपर किया गया। इस डैम के माध्यम से इंदिरा नहर (शारदा नहर) का जल गोमती नदी के पार दुसरे जिलों तक आसानी से पहुँच पाता है। इस डैम की मुख्य विशेषता यह है कि डैम के माध्यम से नहर का पानी बहता है जबकि डैम के नीचे से गोमती नदी का पानी बहता है अर्थात गोमती नदी के उपर से एक नहर गुजरती है जो कि अपने आप में किसी अजूबे से कम नही है। यह इंजीनियरिंग का अनुपम उदहारण हैं।
कहाँ स्थित है:
इंदिरा डैम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। यह लखनऊ शहर से पूर्व दिशा में करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर किसान पथ से लगा हुआ है। किसान पथ केबीचोबीच स्थित इंदिरा डैम अपने अन्य विशेषताओं के साथ-साथ एक अत्यंत सुन्दर दृश्य प्रस्तुत करता है. लखनऊ शहर के किसी भी भाग से किसान पथ के द्वारा यहाँ पहुंचना अत्यंत आसान है। इस डैम का निर्माण वर्ष 1972 में किया गया था।
इंदिरा डैम का उद्देश्य:
दरअसल उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गिर्जापुरी में घाघरा नदी से एक नहर को रायबरेली जिले की तरफ सिचाईं व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु निकाला गया। इस नहर को इंदिरा नहर के नाम से जाना जाता है। जब यह नहर बहराइच से रायबरेली जिले की तरफ बढ़ी तो लखनऊ जिले में गोमती नदी इसके रास्ते में बांधा उत्पन्न कर रही थी अर्थात गोमती नदी नहर के रास्ते में पड़ रही थी जिससे नहर को रायबरेली की तरफ ले जाना आसान ना था। अतः तत्कालीन इंजीनियरों ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए गोमती नदी के ऊपर एक डैम का निर्माण कर दिया।
यह भी पढ़ें:
- वुलर झील (Wular Lake): जम्मू और कश्मीर की ताजे पानी की झील।
- हार्नबिल फेस्टिवल (Hornbill Festival): एक रंग-बिरंगा महोत्सव।
- लोनार झील, विशेष कारण से निर्मित भारत का एकलौता झील:
इस निर्मित डैम को ही इंदिरा डैम के नाम से जाना जाता है। इस डैम की सबसे खास बात यह है कि इसके नीचे से गोमती नदी बहती और गोमती नदी के ऊपर डैम के माध्यम से इंदिरा नहर बहती है। बरसात के मौसम में जब इंदिरा नहर में पानी की मात्रा अत्यधिक होती है तो डैम से बहने वाले पानी का रफ़्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहता है।
लखनऊ का मुख्य पर्यटन स्थल:
इंदिरा डैम लखनऊ का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। बरसात के मौसम में इंदिरा डैम से नहर के बहाव को देखना अपने-आप में एक रोमांचकारी क्षण होता है और कइयों के लिए तो दिल थाम लेने का पल होता है। इंदिरा डैम का निर्माण अधिक ऊंचाई पर किया गया है जिस कारण इंदिरा डैम से काफी दूर तक का नजारा दिखाई देता है। चूंकि लखनऊ में पहाड़ी क्षेत्र नहीं है इसलिए यहाँ के लोग ऊंचाई का आनंद उठाने के लिए अक्सर इंदिरा डैम का रुख करते हैं। यहाँ शहर के शोरगुल से बचकर थोड़ी शांति का आनंद उठाया जा सकता है।
ड्रीम वैली पार्क:
इंदिरा डैम के पास में ही एक पार्क का निर्माण किया गया है जिसका नाम ड्रीम वैली पार्क है। इंदिरा डैम घूमने जाने वाले लोग ड्रीम वैली पार्क भी पहुँचते हैं। आप इस पार्क में स्वीमिंग पूल का आनंद भी उठा सकते हैं। यहाँ पर रेस्टोरेंट भी है जहाँ लोग सुकून के कुछ पल बिताने के साथ-साथ खाने-पीने का आनंद उठा सकते है। हालाँकि इंदिरा डैम पर भी स्ट्रीट वेंडर तरह-तरह के देशी फूड्स जैसे समोसा, पकौड़ी, जलेबी, भुट्टा, सिंघाड़ा इत्यादि बेचते नजर आ जाते हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का टूरिस्ट स्पॉट:
इंदिरा डैम से कुछ ही दूरी पर एमिटी यूनिवर्सिटी है। एमिटी यूनिवर्सिटी में पढने वाले स्टूडेंट्स के लिए इंदिरा डैम एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है। हर दिन क्लास के बाद शाम की चाय अधिकतर स्टूडेंट्स इंदिरा डैम पर ही पीते हैं। इंदिरा डैम के आस-पास हरियाली बहुत अधिक है जो कि शहर के भीड़-भाड़ में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक लुभाती है और कहीं ना कहीं यही कारण है कि यह जगह पूरे लखनऊ शहर में लोगों के लिए एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट बना हुआ।
यह भी पढ़ें: