आज कल शादियों का मौसम चल रहा है, लोग इन शादियों का खूब लुत्फ़ भी उठा रहे हैं। सामान्यतः जब लोग शादियों में जाते हैं तो खाने के मेनू में क्या-क्या है जानने के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन कैसे दिख रहे हैं और उनकी जोड़ी कैसी है ये जानने की भी बड़ी उत्सुकता रखते हैं। लेकिन सोचिए यदि हमे पता चले कि एक ही मंडप में माँ और बेटी दोनों की शादी हो रही हो तो ऐसी शादी को देखने की उत्सुकता कितनी बढ़ जाएगी?
अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला गोरखपुर जिले के एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में। दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे 63 जोड़ों का विवाह कार्य संपन्न हुआ। इन 63 जोड़ो में 2 जोड़े सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
गोरखपुर जिले के पिपरौली ब्लॉक के कुरमौल गाँव की 55 वर्षीय बेइली के पति का कुछ सालों पहले देहांत हो गया था। अब बेइली की बेटी की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होनी सुनिश्चित थी। बेटी के विवाह के साथ-साथ बेइली की भी शादी उसके देवर के साथ कराने का निश्चय किया गया और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बेटी के साथ-साथ बेइली भी अपने देवर के साथ विवाह बंधन में बंध गई।
पुरे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इन दोनों माँ-बेटी का विवाह सबके आकर्षण का केंद्र था।
और भी पढ़ें-
वह महिला खिलाड़ी जिसने केवल एक किडनी के साथ मेडल जीत कर रचा था इतिहास।