एक बड़ी ही मशहूर कहावत है कि “ऊपर वाले के घर में देर है मगर अंधेर नहीं” और यह कहावत समय-समय पर सच भी साबित होती रहती है। हाल ही में ऐसा ही कुछ मामला हुआ दिल्ली के मालवीय नगर के एक छोटे से ढाबे के मालिक बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ।
क्या करते हैं बुजुर्ग दम्पत्ति
दिल्ली के मालवीय नगर स्थित ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कान्ता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी पिछले 32 सालों से वहां एक ढाबा चलाते हैं। उन लोगों की उम्र 80 वर्ष के आस-पास होगी फिर भी वे लोग रोज वहां अपना ढाबा लगाते हैं और उससे हुई आमदनी से अपना खर्चा चलाते हैं।
कैसे हुए वायरल
हाल ही में एक यूट्यूबर गौरव वासन जो कि रेस्टोरेंट और ढाबों के लजीज पकवानों के बारे में ही वीडियो बनाते हैं और अपने चैनल के माध्यम से उनका रिव्यु करते हैं कान्ता प्रसाद जी के ढाबे पर गए और अपने यूट्यूब के लिए उनके ढाबे का वीडियो बनाने लगे। इस वीडियो के दौरान ही कान्ता प्रसाद अपनी दिन भर की 70-80 रूपये की कमाई गौरव को दिखाते हुए रोने लगे थे। उसके बाद गौरव ने उन्हें ऑनलाइन डोनेशन के माध्यम से मदद का आश्वासन दिया था और अपने सब्सक्राइबर्स से भी मदद की अपील की थी कि वे लोग वहां पहुंचे और उनके ढाबे पर खाना खाएं।
फ़िल्मी हस्तियों सहित अन्य ने भी की मदद की अपील
‘बाबा का ढाबा’ का वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और सोनम कपूर ने भी ट्वीट कर लोगों से इनकी मदद करने की पेशकश की है। इनके अलावा क्रिकेटर रविचंद्रन आश्विन ने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘चलो इनकी हिम्मत टूटने नहीं देते हैं और लड़ते हैं’। इसके अलावा उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने भी अपने फेसबुक पेज पर इनके बारे में पोस्ट कर लोगों से उनकी मदद की अपील की है।
और भी पढ़ें-
क्या अब रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी होंगे गिरफ्तार
रामविलास पासवान: जिन्होंने चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था।
ड्रग केस में अब रवीना टंडन ने किस पर दिखाया अपना गुस्सा?
बॉलीवुड सेलिब्रिटी के ड्रग जांच पर क्या बोले सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने?
क्या D से दीपिका के बाद अब D से दिया मिर्जा भी ड्रग कनेक्शन में शामिल?