14 June 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस केस में रोज कुछ ना कुछ नया मोड़ आ ही जाता है जिससे यह घटना अपने आप में एक रहस्य बनती जा रही है। अब तो सुशांत सिंह राजपूत के सभी प्रशंसकों को यह लगने लगा है कि उनके मौत के पीछे वास्तव में कुछ साजिश थीं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 1 महीना बाद 14 जुलाई 2020 को उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने Tweeter पर एलान किया कि “मैं उनकी गर्लफ्रेंड हूँ और मैं होम मिनिस्टर अमित शाह जी से सुशांत केस में सीबीआई जाँच की अपील करती हूँ ताकि पूरी घटना की सच्चाई सबके सामने आ सके।” अब इस Tweet के कई मायने निकलकर आते हैं, जैसे यदि रिया उनकी गर्लफ्रेंड हैं और उन्हें सुशांत की फिक्र है तो फिर एक महीने से उन्होंने इसका जिक्र क्यों नहीं किया।
इसी बीच सोशल मीडिया साइट्स पर रिया चक्रवर्ती और आलिया भठ्ठ के पिता महेश भठ्ठ की कुछ क्लोज तस्वीरें भी वायरल हो रहीं और लोग उन दोनों के एक दूसरे के करीब होने की पुष्टि भी कर रहे हैं। इधर महेश भठ्ठ ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि “उन्होंने कभी भी रिया को सुशांत से अलग होने के लिए नहीं कहा।”
ये सभी विवाद अभी थमें इसके पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया जिसमे उन्होने रिया पर कई आरोप लगाए, जैसे रिया, सुशांत सिंह राजपूत को ब्लैकमेल कर रहीं थी। रिया और उनके परिवार वाले सुशांत सिंह राजपूत से हर तरह से पैसे ऐंठ रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से लगभग 15 करोड़ रूपये निकाले गए हैं और उन्हें किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है जिसका कि सुशांत से कोई सम्बन्ध नहीं है। सुशांत के पिता ने आगे कहा कि रिया सुशांत को ब्लैकमेल कर रहीं थीं कि अगर सुशांत फ़िल्मी करियर छोड़ खेती करने के बारे में सोचे तो उनका मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर दूँगी।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया, सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट, रूपये, लैपटॉप और अन्य चीजों को लेकर सुशांत को छोड़ कर चली गईं थीं और सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। सुशांत को यह भी डर था कि कहीं रिया उनकी मैनेजर दिशा सालियान के केस में उन्हें फंसा ना दें।
सुशांत सिंह राजपूत केस अब तक दूसरी दिशा में जा रहा था पर उनके पिता के एफआईआर के बाद अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है। अब देखना यह है कि क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत को जस्टिस मिल पाता है या नहीं और उनके मौत के पीछे ऐसा कौन सा कारण था जिससे उन्हें मजबूरन इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा जबकि अपनी पिछली ही फिल्म “छिछोरे” में उन्होंने सभी को ये बताने का प्रयास किया था कि आत्महत्या करना किसी भी समस्या का हल नहीं है।