Akshay Kumar |
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के समय से ही चारों तरफ विवाद का माहौल बना हुआ है। जब से इस केस में नेपोटिस्म का मुद्दा शुरू हुआ था तभी से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर खासा नाराजगी बढ़ गई है। सुशांत के फैंस द्वारा आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को ट्रोल कर दिया जाता है।
अक्षय कुमार ने वीडियो रिलीज़ कर कही अपनी बात
इन सभी नकारात्मक माहौल में अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक वीडियो रिलीज़ कर अपनी बात सभी के सामने रखी है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि आज बहुत भारी मन से मैं आप से अपनी बात कह रहा हूँ, मैंने कई बार सोचा लेकिन हर तरफ इतनी नेगेटिविटी भरी है कि कैसे कहूं समझ नहीं आता।
इंडस्ट्री को अपने गिरेबान में झांकना पड़ेगा
उन्होंने अपने इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना से आप सभी की तरह ही हम लोग भी दुखी हैं लेकिन इसके साथ ही साथ इस घटना ने हमे अपने गिरेबान में झाँकने पर मजबूर किया है।
ड्रग्स मामले पर दी अपनी राय
उन्होंने पिछले महीने भर से चल रहे ड्रग्स मामले पर भी कहा कि मैं इस बात से इंकार नहीं करता का इंडस्ट्री में ड्रग्स का इस्तेमाल लोग नहीं करते लेकिन जैसे बाकी प्रोफेशन में कुछ के गलत होने से सभी लोग गलत नहीं ठहराए जा सकते ठीक उसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी कुछ लोगों के गलत होने से पुरे बॉलीवुड को गलत नहीं ठहराया जा सकता और मैं आपसे सभी से हाथ जोड़कर कहता हूँ कि प्लीज सबको एक तराजू में ना तौलें।
फैंस के वजह से ही हम है
उन्होंने अपने वीडियो में फैंस का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी लोगों के प्यार और सम्मान के वजह से ही हम सभी हैं। जब-जब देश के लोगों के समस्याओं से सम्बंधित कोई मुद्दा आया है तो हम लोगों ने उस मुद्दे को अपने फिल्मों के माध्यम से दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया है। आप सभी के वजह से ही हमारा वजूद है।
मीडिया से भी किया आग्रह
उन्होंने अपने वीडियो में मीडिया से भी आग्रह करते हुए कहा कि शुरू से ही मुझे मीडिया पर पूरा भरोसा रहा है कि जब कभी भी किसी मुद्दे को दुनिया के सामने लाना जरुरी रहा है आपने सही समय पर उस मुद्दे को उठाया है लेकिन मैं आप लोगों से भी हाथ जोड़कर विनती करना चाहूंगा कि प्लीज कुछ भी दिखाने या किसी के बारे में कुछ भी बोलने से पहले एक बार थोड़ा संवेदनशीलता अवश्य दिखाएँ क्यूंकि अगर एक बार किसी के बारे में कोई झूठी खबर फ़ैल जाती है तो उसके जीवन भर के मेहनत पर फिर जाता है।
अक्षय कुमार को समर्थन भी मिला
अक्षय कुमार के इस वीडियो को करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अंगद बेदी सहित अन्य लोगों का समर्थन भी मिला है।