दुनिया में हर दिन लाखों नवजात बच्चों का जन्म होता है जिनमे कुछ देश ऐसे हैं जहाँ बर्थ रेट बहुत ज्यादा है और कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ बर्थ रेट बहुत कम होता है लेकिन क्या कभी आपने किसी देश के ऐसे क्षेत्र या आइलैंड के बारे में सुना है जहाँ पिछले 90 सालों से अधिक समय से किसी बच्चे ने जन्म ही नहीं लिया था।
यह भी पढ़ें
दरअसल अमेरिका के आइसफ़ोल्ड द्वीप पर आरोन ग्रे और अरिन फेर्नल्ड ग्रे की फैमिली ने अपने 6ठे बच्चे के जन्म के लिए जाने का प्लान किया था उन्हें लगा कि अगर ऐसा होता है तो अच्छा ही होगा। वे लोग जब आइलैंड पर पहुंचे उसके बाद 26 सितम्बर को उनके घर एक बच्चे का जन्म हुआ।
अरिन फेर्नल्ड ग्रे ने बताया कि उन्हें खुद इस बात का अहसास नहीं था कि इतने लम्बे समय से इस आइलैंड पर किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब 93 साल पहले उनके दादा वारेन फेर्नल्ड का जन्म 1927 में इसी आइलैंड पर हुआ था।
और भी पढ़ें-
किस देश की मदद से फारूक अब्दुल्ला कश्मीर में दुबारा लागू करवाना चाहते हैं आर्टिकल 370 और 35A?
अब कंगना रनौत के खिलाफ क्यों दर्ज होगा एफआईआर?
सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही दिखेगी बाहुबली और शहंशाह की जोड़ी।
आखिर कैसे इतना अधिक वायरल हुए दिल्ली के “बाबा का ढाबा” वाले बुजुर्ग दंपत्ति?
क्या अब रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी होंगे गिरफ्तार
रामविलास पासवान: जिन्होंने चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था।