भारत सहित दुनिया के लगभग सभी देश Covid-19 से प्रभावित हैं और सभी देशों के लगभग हर एक व्यक्ति किसी ना किसी रूप से कोरोना वायरस से ग्रसित है चाहे शारीरिक या आर्थिक रूप से। कोरोना वायरस का प्रकोप अमीर-गरीब हर तबके पर पड़ा है। कोरोना वायरस के प्रकोप से अपने चहेते Bollywood के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी अछूते नही रहें। अभी कुछ ही दिनों पहले पता चला कि अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। तभी से मीडिया द्वारा उनके हर एक दिनचर्या को लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया।
इसी क्रम में शहंशाह अमिताभ बच्चन ने खुद ही बताया कि आखिर कैसे वह कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच हॉस्पिटल में अपने खाली समय को बीता रहे हैं? अमिताभ बच्चन जी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि “अस्पताल के अकेलेपन में बाबूजी की बहुत याद आती है…. उन्हीं के शब्दों से अपनी सुनी रातें आबाद करता हूँ।” गौरतलब हो कि अमिताभ बच्चन जी के पिता हरिवंश राय बच्चन एक सुप्रसिद्ध कवि थे।
इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि “जब रात में कोई आस-पास नहीं होता तो मैं गाता हूँ।” उन्होंने आगे कहा कि “आइसोलेशन वार्ड में हफ़्तों तक इंसान नहीं दिखता और पीपीई किट पहने व्यक्तियों के चेहरे के भाव नहीं दिखते।”
अमिताभ बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या में भी कोरोना के लक्षण मिले थे। फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या और अराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।