सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक इंटरव्यू में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया था अर्थात उन्हें एक बंद जगह में रहने पर डर लगता था। रिया चक्रवर्ती के इस बयान के बदले में सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमे वह एक एयरप्लेन उड़ाते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अब सवाल यह कि उन्होंने वाकई में प्लेन उड़ाया था और उड़ाया था तो कहाँ पर उड़ाया था? दरअसल सुशांत सिंह राजपूत ने अपने सपनों की एक लिस्ट बनाई थी। इस लिस्ट में लिखे सपनों को पूरा करना चाहते हैं। इन्ही सपनों में से उनका एक सपना था प्लेन उड़ाना।
अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने और एक पायलट के तौर पर ट्रेनिंग के लिए उन्होंने एक फ्लाइट सिम्युलेटर भी ख़रीदा था अर्थात एक ऐसा मशीन जो फ्लाइट उड़ाने के लिए पायलट को ट्रेनिंग देती है। सुशांत सिंह राजपूत फ्लाइट उड़ाने के लिए फ्लाइट सिम्युलेटर पर ही ट्रेनिंग ले रहे थे और उसी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था।
और भी पढ़ें