सुशांत सिंह राजपूत केस अब और अधिक जटिल होता जा रहा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के अपने फ्लैट में सुसाइड कर लेने की खबर आने के बाद लोगों ने उनके डिप्रेशन की बात कही गई और कहा गया उनके हाथ से एक एक करके 8 फिल्में निकल गईं जिस कारण वह डिप्रेस्ड थे। लेकिन अब उनके घरेलू सहायक दीपेश सावंत की गिरफ्तारी के बाद यह केस और जटिल होता जा रहा है।
अब यहां दो सवाल उठना लाजिमी हो गया है, पहला यदि सुशांत हाथ से फिल्मों के जाने से डिप्रेस्ड थे और उस कारण सुसाइड कर लिए तो इसमें उनके घरेलू सहायक दीपेश की क्या गलती? और दूसरा यदि दीपेश वाकई में अपराधी है तो फिर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया होगा बल्कि उनकी हत्या हुई होगी, चाहे इरादतन या गैर इरादतन।
अब NCB रिमांड में दीपेश से पूछताछ होने के बाद ही इस बात का खुलासा संभव है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में दीपेश की कितनी भागीदारी है। यदि दीपेश का अपराध साबित होता है तो शत प्रतिशत रिया और उनका परिवार भी इस घेरे में आ जाएगा।
गौरतलब हो कि इस केस में रिया के भाई शौविक और सुशांत के असिस्टेंट सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।