उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए इस दीवाली एक बड़ी राहत की खबर आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके लिए एक और शिक्षक भर्ती में मौका देने की बात कही है।
दरअसल वर्ष 2017 में जब नई सरकार आई तो पहले से समायोजित किये गए शिक्षामित्रों को स्थगित कर दिया गया था। शिक्षामित्रों के स्थगन के बाद कोर्ट ने उन्हें आगामी दो शिक्षक भर्तियों में मौके दिए जाने की बात कही थी और उसके अनुसार सरकार द्वारा 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों को मौका दिया भी गया था।
अब उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सन्दर्भ में कहा है कि हम आने वाली अगली शिक्षक भर्ती में भी प्रदेश के शिक्षामित्रों को मौका देंगे।
और भी पढ़ें-