उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस समय ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए हैदराबाद में रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान वे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के नीतियों की आलोचना भी कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने भाषण में हैदराबाद के नाम को बदलने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार फ़ैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो गया और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो गया उसी प्रकार हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जायेगा।
दरअसल हैदराबाद का नाम पहले भागनगर था जिसका मतलब था फूलों का शहर। हैदराबाद की स्थापना मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह के द्वारा 1591 ई. में की गई थी। इस बारे में एक कहानी प्रसिद्ध है कि मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह को वहां की एक खूबसूरत नृत्यांगना भागमती से मोहब्बत हो गई थी इसलिए क़ुतुब शाह ने उसके नाम पर इस शहर का नाम भागनगर रख दिया था। बाद में उन्होंने भागमती से शादी कर ली और उसके बाद भागमती ने धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपना लिया था तथा उनका नाम अब हैदर महल हो गया था। इसलिए शहर का नाम भी बदलकर हैदराबाद कर दिया था।
और भी पढ़ें