इसमें कोई संदेह नहीं है कि आजकल साउथ इंडियन फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अच्छा बिज़नेस कर रही हैं। पिछले कुछ सालों में KGF, पुष्पा, RRR और कांतारा जैसी फिल्मों ने ये साबित भी किया है।
लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं एक मलयालम फिल्म 2018: Everyone is a Hero के बारे में जो अभी तक हिंदी भाषा में तो रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इसके हिंदी भाषा में भी रिलीज़ होने की पूरी संभावना है।
![Malyalam film 2018: Everyone is a hero Malyalam film 2018: Everyone is a hero](https://deshindia.com/wp-content/uploads/2023/05/2018-everyone-is-a-hero-1024x575.jpg)
फिल्म 2018: Everyone is a Hero 5 मई को सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने अपने रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का पूरा प्यार बटोरा है। यह एक बेहद कम बजट की फिल्म है। इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रूपये है। इतने कम बजट की फिल्म होने के बावजूद भी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।
इस फिल्म ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक रिकॉर्ड कायम किया है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। हालाँकि ये फिल्म अभी तक हिंदी भाषा में रिलीज़ नहीं हुई है। इस फिल्म के निर्माताओं का विश्वास है कि अगर ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होती है तो कम से कम इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 350 करोड़ रूपये से अधिक का हो जायेगा।
2018 के बाढ़ त्रासदी पर आधारित:
ये फिल्म साल 2018 में केरल राज्य में आये भीषण बाढ़ पर आधारित है। ये फिल्म लोगों को उस भयानक त्रासदी के साथ-साथ उनके अपनों की भी यदि दिलाती है जो उस त्रासदी में मारे गए। कहीं ना कहीं लोगों के इमोशन ने इस फिल्म को उस लेवल पर पहुँचाया है जहाँ तक इस फिल्म के पहुँचने की कोई उम्मीद नहीं थी।
इस फिल्म के बम्पर कमाई को और साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी पट्टी में मिल रही सफलता को देखते हुए आसानी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि ये फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज़ होती है तो कई बॉलीवुड फिल्मों को काफी पीछे छोड़ देगी।