आज तक आपने दुनिया के बड़े-बड़े सेलेब्रिटियों के मंहगे-मंहगे गाड़ियों और आलीशान घरों के शौक के बारे में सुना होगा लेकिन आज आप एक खिलाड़ी के मंहगे-मंहगे घड़ियों के शौक के बारे में जान कर चौंक जायेंगे। उनका घड़ियों का शौक इतना बड़ा है कि वह हजारों लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की घड़ियाँ पहनकर अपने पसंदीदा टूर्नामेंट मैच खेलते हैं।
टेनिस प्लेयर राफेल नडाल को है लक्ज़री घड़ियों का शौक
जी हाँ, यहाँ हम बात कर रहे हैं विश्व नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की। अभी हाल ही में फ्रेंच टूर्नामेंट में उन्होंने 7.5 करोड़ से भी ज्यादा मंहगी घड़ी पहनकर टूर्नामेंट खेली। इस टूर्नामेंट के साथ-साथ इस घड़ी की भी खूब चर्चा हुई। हो भी क्यों नहीं आखिर इतनी महंगी घड़ी के बारे में हर कोई जानना चाहेगा। गौरतलब हो कि इसके पहले भी राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में करीब 5 करोड़ की घड़ी पहनी थी।
ऐसी मात्र 50 घड़ियाँ ही हैं बनी
दरअसल इस घड़ी का निर्माण स्विट्ज़रलैंड की लक्ज़री घड़ी बनाने वाली कंपनी रिचर्ड मिले द्वारा की गई है। इस कंपनी द्वारा मात्र लक्ज़री घड़ियों का ही निर्माण किया जाता है। राफेल नडाल द्वारा पहने गए इस घड़ी का निर्माण भी यूनिक तरीके से किया गया है। कंपनी द्वारा इस तरह की मात्र 50 घड़ियों का निर्माण ही किया गया है।
लोगों की प्रतिक्रिया
राफेल नडाल के इस घड़ी को पहनने के बाद बहुत से लोगों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएँ भी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा अगर ये 7 करोड़ की घड़ी पहनकर टूर्नामेंट खेलते हैं तो पार्टीज में कितने करोड़ की घड़ी पहनकर जाते होंगे। एक दूसरे ट्वीटर यूजर ने लिखा कि अच्छा है इन्होने ये घड़ी खरीद कर पहन लिया कम से कम घड़ी बनाने वाली कंपनी को इससे बढ़िया एडवर्टीजमेंट का मौका नहीं मिलेगा।
15 साल की उम्र में की करियर की शुरुआत
राफेल नडाल स्पेन के टेनिस प्लेयर हैं। इन्होने 15 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू किया था। 15 साल की उम्र में इनका रैंक 762 लेकिन 16 साल की उम्र में इनका रैंक सुधरकर 9 हो गया था। इन्होने अब तक 19 ग्रैंड स्लैम्स जीते हैं।