पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का राज्य में आना-जाना लगा हुआ है। सभी पार्टियां अपना समीकरण साधने में लगी हैं।
इसी सिलसिले में जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय का काफिला पश्चिम बंगाल में निकला तो उनके काफिले पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले की निंदा करते हुए बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए उन्हें कहा कि ममता बनर्जी आग से ना खेलें तो ज्यादा बेहतर होगा।
इसके अलावा राज्यपाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यदि इसी प्रकार से कानून व्यवस्था को व्यवस्थित नहीं किया गया तो संविधान के रक्षक के रूप में कार्य करने के नाते मुझे दूसरे कदम उठाने पड़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी का बाहरवाला और अंदरवाला बयान भी देश की अखंडता के खिलाफ है। एक ही देश के नागरिक को वह बंगाल में बाहरवाला कैसे कह सकती हैं।
और भी पढ़ें-
वह महिला खिलाड़ी जिसने केवल एक किडनी के साथ मेडल जीत कर रचा था इतिहास।