जहाँ बॉलीवुड में अब डेस्टिनेशन शादी का चलन शुरू हो गया है और लगभग सभी स्टार्स या तो विदेशों में या तो राजस्थान के राजमहलों में जाकर शादियां कर रहे हैं वहीँ बॉलीवुड की एक ऐसी भी जोड़ी है जिसने मात्र डेढ़ लाख रूपये में अपनी पूरी शादी निपटा ली थी।
दोस्तों आपने फिल्म विवाह की पूनम को तो देखा ही होगा। फिल्म विवाह में पूनम के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अमृता राव के फिल्म विवाह में अभिनय से लोग उनके दीवाने हो गए थे। जहाँ लड़के उन्हें अपने एक आदर्श पत्नी के रूप में देखने लगे थे वहीँ घर की महिलाएं उन्हें एक आदर्श बहू के रूप में देखने लगी थीं। हर कोई उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहता था।
लेकिन ये सौभाग्य प्राप्त हुआ उनके बॉयफ्रेंड आर.जे अनमोल को। आर जे अनमोल और अमृता राव ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली। उन्होंने अपनी शादी को इतना सिंपल रखा कि कुछ गिने-चुने मेहमानों के साथ इस्कॉन टेम्पल में जाकर शादी कर ली। एक तरफ जहाँ दूसरे सेलेब्रिटी लाखों रूपये के कपड़े पहनकर शादियां करते हैं वहीँ इस कपल की शादी में कुल डेढ़ लाख रूपये ही खर्च हुए। उन्होंने बताया कि उन दोनों के शादी का जोड़ा मात्र तीन हजार रूपये में ही आ गया था।
एक तरफ जहाँ दूसरे सेलेब्रिटी लाखों रूपये के कपड़े पहनकर शादियां करते हैं वहीँ इस कपल की शादी में कुल डेढ़ लाख रूपये ही खर्च हुए। उन्होंने बताया कि उन दोनों के शादी का जोड़ा मात्र तीन हजार रूपये में ही आ गया था।
मजे कि बात है कि जहाँ अपनी शादी पर करोड़ों खर्च करने वालों की शादिया साल भर भी नहीं टिक पाती वहीँ ये दोनों कपल पिछले 9 साल हंसी ख़ुशी शादी-सुदा जीवन बिता रहे हैं।