किसान और सरकार के बीच चल रहे मतभेद को दूर करने के लिए दोनों पक्षों में चल रही बातचीत का अभी तक कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला है लेकिन किसान नेताओं ने सरकार को धरना स्थल पर जलेबी खाने के लिए न्योता दे दिया है।
दरअसल दोनों पक्षों के बातचीत के दौरान जब सरकार की तरफ से किसान नेताओं को चाय ऑफर की गई तो किसान नेताओं ने कहा कि आप चाय रहने दीजिये और हमारे साथ धरना स्थल पर चलिए वहां हम आपको जलेबी खिलाएंगे।
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए 3 नए कृषि सुधार बिलों पर किसान और सरकार के बीच आपसी मतभेद के कारण किसानों द्वारा दिल्ली के सीमाओं पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत करके कैसे भी मामले को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहती हैं लेकिन अभी तक दोनों पक्ष किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँच पाएं हैं।
और भी पढ़ें-