चुनाव आते ही सरकार और पार्टियों के वादे-इरादे शुरू हो जाते हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से लोगों को सुविधाएँ देने की बात कहकर लोगों का वोट हथियाना चाहती हैं। इसी क्रम में बिहार चुनाव के पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है।
बीजेपी पार्टी के इस घोषणा पत्र की चारो तरफ आलोचना हो रही है। आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव कहते हैं कि कोरोना वैक्सीन पुरे देश का है अकेले भाजपा का नहीं है। वहीँ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बीजेपी के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहते हैं कि अगर सरकार बिहार में मुफ्त वैक्सीन दे सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं।
👇ये भी पढ़ें👇
सरकार को कितने रूपये की पड़ेगी वैक्सीन?
अभी तक तो लोगों को ऐसा लगता था कि कोरोना वैक्सीन मुफ्त में आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी लेकिन बीजेपी के इस घोषणापत्र के बाद लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर कितने रूपये होगी इसकी कीमत? सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए 50 हजार करोड़ का बजट लेकर चल रही है और संभवतः सरकार को एक वैक्सीन की कीमत 500 रूपये तक पड़ेगी।
👇और भी पढ़ें👇