राजनीति में दो तरह के नेता होते हैं पहले वे जो अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में एक पार्टी का दामन पकड़ते हैं और पूरे जीवन भर उसी पार्टी में बने रहते हैं, दूसरे वे नेता जो जीवन भर अलग-अलग पार्टियों का दामन पकड़ते और छोड़ते रहते हैं। इसी क्रम में अब एक नया नाम जुड़ गया है फिल्म अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर का जिन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद अब शिवसेना का दामन थाम लिया है।
उर्मिला ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेत्री के रूप में किया था। वह कांग्रेस के टिकट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई से चुनाव भी लड़ी थीं पर उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके कुछ दिनों बाद कांग्रेस पार्टी में अन्य नेताओं के साथ उनका सामंजस्य बन नहीं पाया और वह कांग्रेस पार्टी के अंदर व्याप्त अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकल गई थीं।
सामने आ रही ख़बरों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि शिवसेना अपनी पार्टी के तरफ से उन्हें विधानपरिषद भेजने की तैयारी में है। शिवसेना के तरफ से राज्यपाल को भेजे गए कैंडिडेट्स के लिस्ट में उर्मिला का भी नाम शामिल है।
उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना प्रमुख के आवास मातोश्री गईं और वहां उन्होंने बाला साहेब ठाकरे के तस्वीर को प्रणाम भी किया और उसके बाद उद्धव ठाकरे के पत्नी ने उर्मिला के हाथ में रक्षासूत्र बाँध कर उन्हें पार्टी में शामिल करा दिया।