देश में जहाँ एक तरफ कोरोना से मिल रहे राहत की वजह से विभिन्न प्रकार की छूट प्रदान करने की योजनाएं राज्य सरकारें बना रही हैं वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड कायम करने में लगा है।
दिल्ली में कोरोना केस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में सर्वाधिक 131 लोगों की मौत हुई हैं वहीं 7486 नए केस सामने आये हैं। दिल्ली में वर्तमान समय में कुल एक्टिव केसों के संख्या 42 हजार से अधिक है। वहीं अब तक 7943 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
कोरोना के बढ़ रहे केस के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से दिल्ली के प्रमुख बाजारों को बंद करने की अपील की है। दिल्ली सरकार द्वारा शादियों में भी अब 50 से अधिक लोगों के शामिल ना होने की अपील की है जबकि पहले 200 लोगों को शामिल होने अनुमति थी।
और भी पढ़ें-