बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुँच गया है और आने वाले 10 नवंबर को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा।
चुनाव रैली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख नौकरिया निकाली जाएंगी। हालाँकि उनके इस एलान के बाद विपक्षी पार्टी द्वारा उन पर चुटकी भी ली गई थी।
ये भी पढ़ें
तेजस्वी यादव के इसी दावे को ख़ारिज करते हुए बीजेपी नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार के बजट का भी अंदाजा नहीं है यदि उन्हें बिहार के बजट का अंदाजा होता तो वो ऐसी बात नहीं बोलते।
अमित शाह जी ने आगे कहा कि बिहार की जनता उनके पार्टी के द्वारा चलाये गए शासन को भूली नहीं है और इसी कारण हमारी पार्टी अर्थात एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
और भी पढ़ें