सुशांत की मौत की जाँच करते-करते सीबीआई और एनसीबी का रास्ता बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की तरफ चला गया और ये कई बॉलीवुड सितारों के लिए उनकी दोहरी जिंदगी का पर्दाफाश करने का कारण बन गया। कई बॉलीवुड सितारे अपने रील जिंदगी में एक सकारात्मक किरदार निभाते हुए लोगों को एक मैसेज देने का प्रयास करते हैं लेकिन उसके विपरीत अपने रियल जीवन में वे तमाम ऐशो आराम के लिए कई तरह के गैरकानूनी कामों में संलिप्त मिलते है। इसके उदाहरण अब एनसीबी जांच में मिल रहें हैं।
गौरतलब हो कि सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में सीबीआई जाँच के साथ-साथ एनसीबी के जाँच में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को ड्रग के खरीद-फरोख्त में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। रिया से पूछताछ और व्हाट्सएप्प चैट से बॉलीवुड के कई और भी अभिनेता-अभिनेत्रियों के ड्रग खरीद-फरोख्त में शामिल होने की सूचना मिली थी। अब इसी क्रम में बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम सामने आएं है जिससे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है।
हाल ही में एनसीबी द्वारा किये गए खुलासे में बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम ड्रग्स के लेन-देन में सामने आएं हैं जिन्हे उनके नाम के पहले अक्षर के आधार पर D, N, S और K बताया जा रहा है। मीडिया सूत्रों के आधार पर ये नाम दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और करिश्मा प्रकाश हैं। इस व्हाट्सएप्प चैट में दीपिका पादुकोण, सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा की मैनेजर करिश्मा से किसी माल के बारे में पूछ रहीं है कि “माल है क्या?” करिश्मा और दीपिका के इस चैट में weed और hash जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया गया है जिनका सम्बन्ध सामान्यतः ड्रग्स से होता है। जया साहा और श्रद्धा कपूर के चैट में श्रद्धा कपूर जया से सीबीडी आयल मांग रहीं हैं।
इस चैट के सामने आने के बाद अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि एनसीबी आगे क्या कदम उठाती है? जिनके नाम सामने आ रहे हैं उनसे पूछताछ के लिए एनसीबी द्वारा कब तक समन भेजे जायेंगे और यदि इन सभी अभिनेत्रियों को समन भेजा गया तो पूछताछ में संभवतः और दूसरे बड़े नाम भी सामने आएंगे। यदि यह जाँच आगे अपने सही रास्ते पर बढ़ती रही तो जल्द ही बॉलीवुड के साथ-साथ देश में फैले इस ड्रग जाल का भंडाफोड़ और सफाया होना संभव हो सकेगा।