पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब ‘ए प्रॉमिस लैंड’ आजकल बहुत सुर्खियां बटोर रही है। इस किताब में उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ देश-दुनिया के राजनीतिक अनुभव के बारे में भी लिखा है। भारतीय लोगों में भी यह किताब काफी लोकप्रिय हो रही है।
इस किताब में उन्होंने देश-दुनिया के तमाम राजनीतिज्ञों के बारे में अपने अनुभव के आधार पर लिखा है। उन्होंने भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के बारे में लिखा कि ‘वह एक छात्र की तरह नर्वस और अकुशल हैं। उन्होंने राहुल गाँधी के बारे में आगे लिखा कि ‘उनमे कुछ नया सीख कर आगे बढ़ने के जूनून की बहुत कमी है।’
ये भी पढ़ें
बराक ओबामा ने अपनी किताब में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा कि ‘वह एक आगाध निष्ठा रखने वाले व्यक्ति हैं।’ इसके अलावा उन्होंने अपनी किताब में ओसामा बिन लादेन, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ-साथ कई नेताओं के बारे में भी लिखा है।
बराक ओबामा ने इसके पहले भी कई किताबें लिखी हैं जैसे ‘द ऑडेसिटी ऑफ़ होप’ ‘चेंज वी कैन बिलीव इन’ ‘ड्रीम्स फ्रॉम माय फादर’ इत्यादि।
और भी पढ़ें-