भारत में आम लोगों को एक सामान्य कार खरीदने में पता नहीं क्या से क्या करना पड़ जाता है तो बीएमडब्ल्यू जैसी कार के बारे में तो आम लोग सोच भी नहीं सकते लेकिन इसके विपरीत जब आपको पता चले कि कोई बीएमडब्ल्यू की लक्ज़री कार से कचरा उठवा रहा है तो आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएँगी।
दरअसल रांची के एक व्यापारी प्रिंस श्रीवास्तव ने हाल ही में बीएमडब्ल्यू की एक कार खरीद कर अपने पापा को गिफ्ट किया था लेकिन कार लेने के बाद से ही वह बार-बार ख़राब हो जा रही थी।
यह भी पढ़ें
कार को बार-बार बनवाने के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी और कार सर्विस सेण्टर के मालिक ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया था जिसके वजह से वह खिन्न होकर अपनी कार से कचरा उठवाना शुरू कर दिए। वह कंपनी के खिलाफ कोर्ट केस करने के विचार में भी है।
हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब किसी लक्ज़री कार के मालिक ने कंपनी के ख़राब रवैये से नाराज होकर यह कदम उठाया है इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
वर्ष 1920 में अलवर के राजा जय सिंह प्रभाकर ने इंग्लैंड में लक्ज़री कार कंपनी रॉल्स रॉयस के शोरूम में जाकर कार का टेस्ट ड्राइव करने के लिए पूछा था लेकिन शोरूम संचालकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर दिया जिसके उपरांत उन्होंने इंग्लैंड से 7 लक्ज़री रोल्स रॉयस कार मंगवा कर अपने राज्य में कचरा उठवाने के काम में लगा दिया था जिसके बाद कंपनी ने लिखित रूप में उनसे माफ़ी माँगा था।
और भी पढ़ें