Home अपना देश अनमोल धरोहर भारत की सबसे लक्ज़री रेलगाड़ियां (Luxury Trains).

भारत की सबसे लक्ज़री रेलगाड़ियां (Luxury Trains).

भारत को पुराने जमाने में सोने की चिड़ियाँ के नाम से जाना जाता था क्यूंकि यहाँ के रजवाड़ों-रियासतों में सोने-चाँदी की कोई कमी नहीं थी। राजा-महाराजाओं के साथ-साथ यहाँ के आम लोगों के घरों में भी मिटटी के घड़े में भर-भरकर सोने के सिक्के रखे जाते थे। उस समय को बीते सैकड़ों वर्ष हो चुके है परन्तु अभी भी उसकी झलक यहाँ दिखाई देती है। पुरे देश में अनेक राजाओं-महाराजाओं के द्वारा अनेक भव्य इमारतों-किलों का निर्माण करवाया गया है जिसके दर्शन के लिए देश-दुनिया से लाखों सैलानी प्रति वर्ष भारत आते हैं। अब ऐसे ही सैलानियों को पुरातन भारत के दिव्य दर्शन कराने हेतु भारत सरकार द्वारा कई लक्ज़री रेलगाड़ियों को चलाया जाता है। जिसके द्वारा सैलानी भारत दर्शन कर अत्यंत अभिभूत होते हैं। अतः आज के लेख में हम भारत के कुछ ऐसे ही अत्यंत लक्ज़री रेलगाड़ियों के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे। 

यह भी पढ़ें:-

पैलेस ऑन व्हील:

‘पैलेस ऑन व्हील’ अर्थात ‘पहियों पर महल’ इस ट्रेन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत के अत्यंत संपन्न शासकों के जीवन शैली को एक ट्रेन यात्रा के माध्यम से दर्शाना था। इस ट्रेन को भारतीय शासकों के महलों, राजगद्दियों, आरामगाह इत्यादि के आधार पर ही डिज़ाइन किया गया है। सबसे पहले इस ट्रेन को 26 जनवरी 1982 में शुरू किया गया था। उसके उपरांत वर्ष 2009 में इसके स्वरुप में कुछ मूलभूत सुधार के उपरांत पुनः चलाया गया।

Photo source: Wikipedia.

इस ट्रेन में कुल 23 कोच हैं। सभी कोचों के नाम राजस्थान के राजपुताना रियासतों के नाम पर रखें गए हैं जैसे कि जैसलमेर, जयपुर, अलवर, उदयपुर, किशनगढ़, कोटा, बीकानेर, भरतपुर इत्यादि। इस ट्रेन के सभी कोचों में पुरातन व्यवस्थाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं जैसे कि वाईफाई, टीवी, इंटरनेट इत्यादि का भी समुचित इंतजाम है।

इस ट्रेन में दो रेस्टोरेंट भी है जिनका नाम “The Maharaja” और “The Maharani” है। यह ट्रेन नई दिल्ली से चलना प्रारम्भ करती है तथा राजस्थान के विभिन्न मुख्य शहरों जैसे जयपुर, जैसलमेर, चित्तौरगढ़, उदयपुर, भरतपुर तथा आगरा होते हुए वापस नई दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करती है।

यह भी पढ़ें:-

महाराजा एक्सप्रेस:

जैसा कि नाम से ही आभास हो रहा है, यह ट्रेन वास्तव में महाराजाओं के दिनों की याद दिलाती है। इस ट्रेन के अनुपम विशेषताओं के कारण ही इसे लगातार वर्ष 2012 से 2018 तक “The World’s Leading Luxury Train” का सम्मान मिल चुका है। यह ट्रेन वर्ष 2010 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसका संचालन सरकारी उपक्रम “Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd.” द्वारा किया जाता है।

इस ट्रेन में 23 लक्ज़री कोच हैं। जिनमे लिविंग रूम के साथ-साथ, डाइनिंग हॉल, रेस्टोरेंट, बाथरूम, जनरेटर रूम इत्यादि हैं। सभी कोचों में वाईफाई की सुविधा, डायरेक्ट टेलीफोन, एलसीडी टीवी, जिम इत्यादि की व्यवस्था है। इस ट्रेन में एक बार में 84 मेहमानों के लिए ही रिजर्वेशन लिए जाते हैं।

यह ट्रेन देश के 4 रूटों पर सामान्यतः अक्टूबर से अप्रैल महीने तक चलती है। यह ट्रेन मुख्यतः राजस्थान राज्य का भ्रमण कराती है तथा इसके साथ-साथ मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, नई दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य प्रमुख शहरों का भी भ्रमण कराती है। 

यह भी पढ़ें:-

डेक्कन ओडिसी:

राजस्थान राज्य में संचालित लक्ज़री ट्रेन “पैलेस ऑन व्हील” की सफलता के उपरांत महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस ट्रेन को भारतीय रेलवे के साथ मिलकर शुरू किया था। इस ट्रेन को सबसे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी।

Photo source: Wikipedia.

यह ट्रेन 5 स्टार होटल के सुविधाओं से लैस है। इसमें 2 रेस्टोरेंट के साथ-साथ एक बार भी है। यह ट्रेन मुख्यतः महाराष्ट्र राज्य के मुख्य पर्यटन स्थलों का दर्शन करवाते हुए ताज नगरी आगरा तथा देश की राजधानी दिल्ली तक का सफर तय करती है। यह ट्रेन महाराष्ट्र में रत्नागिरी, कोल्हापुर तथा नासिक के साथ-साथ गोवा, तक का भी सफर तय करती है। इस ट्रेन में 40 डीलक्स केबिन, 4 प्रेसिडेंशियल सुइट, स्पा, जिम, मसाज पार्लर इत्यादि की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें:-

गोल्डन चेरियट:

इस ट्रेन को भी पैलेस ऑन व्हील की सफलता के उपरांत शुरू किया गया था। इस ट्रेन को शुरू करने के लिए कर्नाटक स्टेट टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन तथा भारतीय रेलवे के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस ट्रेन को 10 मार्च 2008 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया।

इस ट्रेन को कुसुम पेंडसे द्वारा डिज़ाइन किया गया है तथा इसे तैयार करने में करीब 200 कारपेंटरों सहित सैकड़ों इंजीनियरों ने काम किया था। इस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई के द्वारा बनाया गया था। इस ट्रेन के सभी कोचों का नाम दक्षिण भारत के राजवंशों के नामों पर रखा गया है जैसे कि विजयनगर, सातवाहन, चालुक्य, राष्ट्रकूट, बादामी, संगम, आदिलशाही इत्यादि।

Photo source: Wikipedia.

यह ट्रेन दक्षिण भारत के दर्शन कराने हेतु मुख्यतः दो मार्गों पर संचालित होती है जिसमे पहले मार्ग को “प्राइड ऑफ़ साउथ” तथा दूसरे मार्ग को “स्प्लेंडर ऑफ़ साउथ” नाम दिया गया है। “प्राइड ऑफ़ साउथ” मार्ग के अंतर्गत, बंगलुरु, मैसूर, हासन, हम्पी, गोवा सहित इत्यादि शहरों का दर्शन कराया जाता है जबकि “स्प्लेंडर ऑफ़ साउथ” के अंतर्गत यह कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु, केरल राज्यों के विभिन्न शहरों का दर्शन करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें:-

फेयरी क़्वीन:

यह एक स्टीम इंजन पर चलने वाली ट्रेन है इसका निर्माण वर्ष 1855 में इंग्लैंड की एक कंपनी किटसन, थॉम्पसन और हेविट्सन द्वारा किया गया था और यह ट्रेन तब से लेकर अब तक अपने कार्य को भलीभातिं अंजाम दे रही है। इसीलिए इसे  ‘गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’ में शामिल किया गया है। इस ट्रेन का निर्माण इंग्लैंड में ही हुआ था तथा उसके उपरांत इसे कोलकाता लाया गया। कोलकाता में यह ट्रेन सबसे पहले हावड़ा और रानीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच में चलती थी।  

यह भी पढ़ें:-

Most Popular

zara hatke zara bachke

200 करोड़ कमाने का दम रखती है फिल्म जरा हटके जरा बचके।

1
आजकल बॉलीवुड फिल्मे बड़े परदे पर बहुत कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, ऐसे में बेहद कम बजट की एक बॉलीवुड...
2018: Everyone is a Hero

ये South Indian फिल्म बॉलीवुड को करेगी बर्बाद।

0
इसमें कोई संदेह नहीं है कि आजकल साउथ इंडियन फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अच्छा बिज़नेस कर रही हैं। पिछले कुछ...
amrita roa with husband rj anmol

बॉलीवुड के इस कपल ने अपनी शादी में पहने थे मात्र 3000 रूपये के...

2
जहाँ बॉलीवुड में अब डेस्टिनेशन शादी का चलन शुरू हो गया है और लगभग सभी स्टार्स या तो विदेशों में या...
places to visit in jabalpur

जबलपुर में कहाँ घूमें (Famous Places of Jabalpur)?

1
जबलपुर, मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है। इस शहर का ऐतिहासिक महत्व भी है। जबलपुर अपने विविधताओं के लिए भी...
zeenat aman biography

जीनत अमान ने बॉलीवुड के पेमेंट सिस्टम पर उठाई आवाज।

1
बॉलीवुड में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के फिल्मों के फीस में हमेशा से बड़ा अंतर रहा है। हमेशा से बॉलीवुड की अभिनेत्रियों...
festvilas of nagaland in hindi

नागालैंड के प्रमुख त्योहार (Famous Festivals of Nagaland).

2
भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में से एक नागालैंड अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विशेषताओं के लिए भी दुनिया...
10 facts about Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के 10 फैक्ट्स।

1
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक हैं। वे अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ...
jawaan release date

शाहरुख़ खान की फिल्म जवान का Release Date?

1
ऐसे ही नहीं शाहरुख़ खान को बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाना जाता है। वे अपने इस उपनाम को यूँ...
Pathaan movie facts.

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान (Pathaan) से जुड़े 10 फैक्ट्स।

2
शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म पठान के चर्चे आजकल सबकी जुबान पर है और हो भी क्यों नहीं जबसे इस फिल्म...
Mahesh babu in hindi

महेश बाबू (Mahesh Babu): तेलुगु सिनेमा के राजकुमार।

3
आप सभी साउथ इंडियन फिल्मों के बहुत शौक़ीन होंगे और इन फिल्मों को ढूंढ-ढूंढ कर देखते होंगे। साउथ इंडियन फिल्मों के...
famous festival of manipur in hindi

मणिपुर के प्रमुख त्योहार (Famous Festivals of Manipur).

1
मणिपुर भारत के उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित राज्यों के समूह का अखंड हिस्सा है। चूंकि मणिपुर अपने अन्य पड़ोसी राज्यों की...
Festivals of Mizoram in hindi.

मिजोरम के प्रमुख त्योहार (Famous Festivals of Mizoram)।

1
मिजोरम भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों का एक प्रमुख हिस्सा है। मिजोरम अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध...
Famous festivals of meghalaya in hindi

मेघालय के प्रमुख त्योहार (Festivals of Meghalaya).

2
मेघालय भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों का एक अभिन्न हिस्सा है। यह राज्य अपने प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक विविधता के...
Places to visit on Naintal tour in hindi

नैनीताल में कहाँ-कहाँ घूमे (Places to visit in Nainital).

2
आपने अपने बचपन से ही जरूर नैनीताल के बारे में सुन रखा होगा कि नैनीताल एक बहुत ही खूबूसरत हिल स्टेशन...
Rishikesh Uttrakhand

ऋषिकेश में कहाँ-कहाँ घूमे (Tourist Places of Rishikesh).

2
आपने बहुत बार बहुत से लोगों से यह सुना होगा कि हम बड़े भाग्यवान हैं कि हमे भारत भूमि पर जन्म...