ट्रेन में अकेले सफर कर रहीं महिलाओं के सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने ‘मेरी सहेली’ नामक एक नई योजना शुरू की है। अक्सर ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हो जाती हैं जो कि उस महिला के साथ-साथ रेलवे के सम्मान के लिए भी ठीक नहीं होता है। इसलिए रेलवे ने इस योजना को शुरू किया है।
मेरी सहेली के अंतर्गत ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक ‘मेरी सहेली’ नामक महिला विंग को नियुक्त किया जाएगा जो यात्रा कर रहीं महिलाओं की सूची तैयार करेगी और समय-समय पर जाकर उनका हाल-चाल भी लेती रहेगी। यह विंग महिलाओं को विषमय परिस्थिति का सामना करने के लिए कुछ टिप्स भी देगा।
ये भी पढ़ें
क्यूँ फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदलकर हुआ ‘लक्ष्मी’.
गौरतलब हो कि सबसे पहले इस विंग की तैनाती साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा सितम्बर 2020 में की गई थी। अब वेस्टर्न रेलवे ने भी इस तरह की योजना को लागू कर दिया है। इसके अंतर्गत कुछ आपातकालीन नंबर भी मुहैया कराए गए हैं। महिलाएं विषम परिस्थितियों में आरपीएफ हेल्पलाइन 182 और जीआरपी हेल्पलाइन 1512 पर कॉल कर सकती हैं।