कहा जाता है जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा, अब आप सोचो किस तरह का फल लेना चाहते हो अच्छा या बुरा। कुछ ऐसा ही मामला आया है मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर से जहाँ बुरे कर्मों का फल इतना जल्दी मिल जायेगा ये उन जल्लादों को नहीं पता था जिन्होंने कुछ दिन पहले एक ऑटोवाले को महज एक छोटे से एक्सीडेंट की वजह से मार-मार कर अधमरा कर दिया था।
क्या था मामला?
दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमे दिखा कि कुछ लड़के या आप उन्हें जल्लाद भी कह सकते हैं, हाँ तो कुछ जल्लाद एक ऑटोवाले को महज इस वजह से मार-मार कर अधमरा कर दिए क्यूंकि उसके ऑटो और एक लड़की की स्कूटी का आपस में एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के बाद लड़की ने कुछ लड़कों को फ़ोन कर यह बात बताई। ये बात लड़कों को बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी और उनके अंदर का हीरो या जल्लाद जाग गया। उन लोगों ने उस ऑटो वाले को ढूँढा और उसके साथ जमकर मार-पीट की।
उनके मार-पीट से जब वह ऑटोवाला बेहोश हो गया तो उन लोगों ने उसे अपने बाइक पर किसी सामान की बोरी की तरह लादा और पुलिस थाने के सामने ले जाकर फेंक गए। पुलिस को भी अपनी खाली जेल भरने का मौका बैठे-बिठाये मिल गया अतः उन लोगों ने उसे उठाकर जेल में डाल दिया।
और भी पढ़ें-
पुलिस ने दो गुंडों को सड़कों पर नंगे पैर दौड़ाया
जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस और प्रशासन की नींद खुली। फ़ौरन पुलिस ने उन गुंडों की खोजबीन शुरू करी। खोजबीन के बाद दो गुंडे पुलिस के हाथ लग गए। फिर पुलिस ने अपने स्टाइल में उन्हें हथकड़ी लगाया और जबलपुर के सड़कों पर बिना जूते-चप्पल के दौड़ाया और नारा लगवाया कि “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।”
फरार अपराधियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
हालाँकि अभी तक दो ही अपराधियों की पकड़ हो सकी है। इस घटना में अभी भी दो अपराधी फरार चल रहे हैं। इनमे सबसे अधिक मार-पीट करने वाला अपराधी भी है जिसका नाम अभिषेक दुबे उर्फ़ गुड़ी महाराज है। बताया जा रहा है कि गुड़ी महाराज एक शातिर अपराधी है और उसके पर पहले ही कई मुकदमे चल रहे हैं। फिलहाल जबलपुर पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कार्यवाही की है और फरार अपराधियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
Post Views: 409