जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुए जिला विकास परिषद् के चुनाव में बीजेपी को जम्मू के विभिन्न जिलों सहित कुल 70 सीटों पर बढ़त मिली है वहीं जम्मू कश्मीर में कुछ दलों को मिलाकर गठित हुए गुपकार समूह के पार्टियों को कुल 112 सीटों पर बढ़त हासिल हैं।
गौरतलब हो कि इस चुनाव में कुल 280 सीटों पर चुनाव आयोजित किया गया था। इसमें कुल 2178 उम्मीदवारों ने अपना भाग आजमाया था। यह चुनाव 8 चरणों में संपन्न हुआ था।
ध्यातव्य हो कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर राज्य से सम्बंधित अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार द्वारा हटा दिया गया था तथा जम्मू और कश्मीर राज्य को विभाजित कर लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर नाम से 2 अलग-अलग संघ शासित प्रदेश बना दिया गया था।