हाल ही में नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है और फिर से देश के युवाओं ने अपने मेहनत के दम पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित किया। इनकी मेहनत और लगन ने हम सभी को बहुत अधिक प्रेरित किया है। इसी क्रम में बेंगलुरु के एक पान विक्रेता की बेटी लक्ष्मी शिवसाली ने भी अपने मेहनत के बल पर नीट में 1811 रैंक लाकर सभी को प्रेरित किया है।
👇यह भी पढ़ें👇
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष लक्ष्मी को इसी परीक्षा में 55212 रैंक मिला था और वह किसी भी सरकारी कॉलेज में सीट पाने में सफल नहीं हो पाईं थीं लेकिन इस बार उन्होंने अपने लिए एक सीट फिक्स कर लिया है। उन्होंने अपने इस सफलता पर अपने माँ-पिता और शिक्षकों का आभार जताया है।
इस परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब ने 720/720 मार्क्स लाकर ऑल इंडिया पहला रैंक हासिल किया है। वहीँ उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह ने भी 720/720 मार्क्स लाकर ऑल इंडिया दूसरा रैंक हासिल किया है।
👇और भी पढ़ें👇