हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और उसकी सहयोगी पार्टियों को हार मिली और मजबूरन उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ रहा है लेकिन अब चुनाव में हार मिलने के बाद उनके हाथ एक बड़ी जीत लगी है।
विपक्ष की यह जीत शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का मंत्री बनने के 3 दिन बाद ही इस्तीफा देना है। दरअसल जबसे जदयू के मेवालाल चौधरी को बिहार का शिक्षामंत्री बनाया गया था तभी से विपक्ष सरकार के ऊपर हावी था। विपक्ष बार-बार कह रहा था कि सुशासन राज स्थापित करने का ढोंग करने वाले मुख्यमंत्री जी एक भ्रष्टाचारी को शिक्षामंत्री बना दिए हैं।
इसके अलावा राजद के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट कर मेवालाल चौधरी की आलोचना की गई थी जिसमे किसी कार्यक्रम में वह गलत राष्ट्रगान गा रहे हैं। इस ट्वीट में राजद द्वारा आरोप लगाया कि ऐसे व्यक्ति को बिहार का शिक्षामंत्री बना दिया गया है जो ठीक से राष्ट्रगान भी नहीं गा सकता।