क्या होगा जब किसी थानेदार को अपने थाने में अचानक साँपों का झुण्ड रेंगता दिखाई देगा। कुछ ऐसा ही माजरा सामने आया है झाँसी जिले के टहरौली थाने से जहाँ अचानक पुरे थाने में साँपों के झुण्ड ने रेंगना शुरू कर दिया।
दरअसल उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले के टहरौली थाने में सुबह-सुबह सपेरों का एक झुण्ड आ गया और अपने-अपने पोटली से साँपों को निकाल कर जमीन पर रख दिया और बीन बजाने लगे। बीन की आवाज सुन जब थानेदार बाहर आये तो साँपों के झुण्ड देखकर चौंक गए।
सपेरों का यह समूह अपना विरोध दर्ज करवाने थाने पहुंचा था। संपेरों ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस के गाँव के कुछ युवक हमारे गाँव आये और उन्होंने कहा कि उनके घर में सांप मिला है जिसे पकड़ने के लिए वे एक युवक हिसाबी नाथ को ले जा रहे हैं और जबरदस्ती वे हिसाबी नाथ को अपने साथ ले गए जबकि हिसाबी को सांप पकड़ने नहीं आता था।
ये भी पढ़ें-
जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी विधायक को फ़ोन कर दिया मंत्री पद का ऑफर।
उसके कुछ देर बाद कुछ लोगों ने बाइक से हिसाबी का शव लाकर उनके गाँव में फेंक दिया। इस सम्बन्ध में जब हिसाबी के परिवार वाले और गाँव वालों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने आनन्-फानन में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया लेकिन आगे कोई कार्यवाई नहीं किया।
अब गाँव वाले इसी के खिलाफ विरोध जताने हेतु थाने में अपने साँपों को लेकर पहुँच गए और पुरे थाने में साँपों को छोड़ दिए। उनके इस विरोध के तरीके से उनकी बात एसपी तक पहुँच गयी और उन्होंने आगे कार्यवाई का आश्वासन भी दे दिया।
और भी पढ़ें-