इस आईपीएल सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के टाई होने के बाद हुए सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर जीत जीत भी मिली।
दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबईं इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाये थे और संयोगवश किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बनाया यानी यह मैच टाई हो गया। इसके बाद हुए सुपर ओवर में मुंबईं इंडियंस ने 5 रन बनाये और फिर उनको टारगेट करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 5 रन बना दिए। अब यह सुपर ओवर भी टाई हो गया।
👇ये भी पढ़ें👇
इसके बाद फिर दूसरा सुपर ओवर हुआ जिसमे हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब को 11 रन का टारगेट दिया। इस बार किंग्स एलेवेन पंजाब की तरफ से दो धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल मैदान में उतरे।
सबसे पहले क्रिस गेल ने एक छक्का मारा फिर दूसरी गेंद पर एक रन लिया, उसके बाद मयंक अग्रवाल ने अगले दो बॉल पर दो चौके जड़ दिए जिससे किंग्स इलेवन ने कुल 15 रन स्कोर कर लिए और यह मैच अपने नाम कर लिया।
गौरतलब हो कि सबसे पहली बार 2008 में सुपर ओवर शुरू हुआ था।