तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोगान ने अमेरिका को खुली चेतावनी दी है कि अमेरिका तुर्की को कमजोर देश ना समझे और हल्के में ना ले।
दरअसल तुर्की ने रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ख़रीदा है और अब उसका परिक्षण कर रहा है जिसके खिलाफ अमेरिका ने विरोध जताया है। अमेरिका ने तुर्की से रुसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम का परिक्षण ना करने का निर्देश दिया था। लेकिन तुर्की ने अमेरिका को साफ़-साफ़ शब्दों में कहा है कि अमेरिका उसे धमकाना छोड़ दे।
👇ये भी पढ़े👇
इस विवाद पर तुर्की ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने अमेरिका को F-35 फाइटर प्लेन के लिए पहले से पैसा दे रखा है लेकिन अमेरिका ने अभी तक एक भी प्लेन की डिलीवरी नहीं दी है। अमेरिका और तुर्की के बीच इस विवाद के बाद इनके सम्बन्ध में और कड़वाहट आ रही है।
गौरतलब हो कि तुर्की और अमेरिका दोनों सैन्य संगठन नाटो के सदस्य देश हैं।
👇और भी पढ़ें👇