बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के टाइटल को लेकर लोगों में शुरू से ही नाराजगी थी। कुछ संगठनों ने इसके नाम को लेकर कोर्ट केस भी किया था। अतः इस फिल्म के टाइटल को ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया। दरअसल इस फिल्म के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के बीच हुए मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। गौरतलब हो कि तमिल फिल्म कंचना में ‘राघव लॉरेंस’ ने मुख्य भूमिका भी निभाई है।
ये भी पढ़ें
इस फिल्म के नाम को लेकर अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी आपत्ति जताई थी कि हिन्दू देवी देवताओं पर फिल्मों का नाम रखना बहुत आसान है। कोई क्यों नहीं कोई प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों का नाम ‘अल्लाह बॉम्ब’ या ‘बदमाश जीसस’ रख देता है।
यह फिल्म 9 नवंबर को डिज्नी-हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है।
👇और भी पढ़ें👇