कहा जाता है कि भेड़चाल बड़ी ख़राब चीज होती है क्यूंकि भेड़चाल में अगर आगे चल रही भेड़ कुएं में गई तो बाकी सभी का कुएं में जाना तय है। ठीक यही कहानी अब बॉलीवुड में चल रही है। सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में उनके पिता द्वारा उनकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद सीबीआई और एनसीबी जाँच में जब से रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कुछ ड्रग पेडलर्स की गिरफ़्तारी हुई है तब से बॉलीवुड में सालों से चल रहे है एक भेड़चाल में ड्रग्स का सेवन करने वाले सितारों के सितारें गर्दिश में आ गए हैं। अब आये दिन एक ना एक नए बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम ड्रग्स खरीदने और सेवन करने में सामने आ रहा है।
एक व्हाट्सएप्प चैट में दीपिका पादुकोण सही कई अन्य अभिनेत्रियों के नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आने के बाद अब दिया मिर्जा का नाम भी सामने आ रहा है। NCB के अनुसार ड्रग पेडलर अनुज केशवानी और अंकुश से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिया मिर्जा की मैनेजर दिया के लिए काफी मात्रा में ड्रग्स खरीदतीं थी। अब इस खुलासे के बाद दिया मिर्जा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। NCB के पास दिया मिर्जा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जिनके आधार पर वे पहले दिया मिर्जा के मैनेजर से पूछताछ करेंगे और उसके बाद दिया मिर्जा से। हालाँकि इस बारे में दिया मिर्जा का कहना है कि यह उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश है और कुछ नहीं।
गौरतलब हो कि वर्ष 2018 में आई बॉलीवुड फिल्म संजू जो कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक थी, उसमे दिया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के किरदार को निभाई थीं और फिल्म में बहुत अच्छे से दिखाया भी गया है कि कैसे संजय दत्त अपने शुरुआती दिनों में ड्रग्स एडिक्टेड थे और उसका बुरा असर उनके जीवन पर पड़ा था फिर अपनी पत्नी मान्यता दत्त की सहायता से वह इस कहानी को दुनिया के सामने ला पाए।
अब यहाँ दिया मिर्जा के रील लाइफ और रियल लाइफ में बहुत अधिक विरोधाभास नजर आ रहा है। एक तरफ वह ड्रग्स से होने वाले नुकसान को दुनिया के सामने एक फिल्म के माध्यम से दिखा रही हैं लेकिन वहीँ दूसरी तरफ रियल लाइफ में फिल्म आने के एक साल बाद ही 2019 में अपने मैनेजर के माध्यम से भारी मात्रा में ड्रग्स खरीदती हैं। आखिर ऐसा क्यों है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी जो कि दुनिया को अपने फिल्मों के माध्यम से एंटरटेन करने के साथ-साथ एक मैसेज देते हैं लेकिन इसके विपरीत अपने निजी जीवन में इतने नकारात्मक और गैरकानूनी कार्यों में लिप्त रहते हैं।
अब जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि दिया मिर्जा के मैनेजर द्वारा ख़रीदा गया ड्रग्स किसके लिए था। क्या उनका मैनेजर वह ड्रग्स उनके के लिए खरीदता था या किसी और के लिए या यह भी हो सकता हो कि वह खुद के लिए खरीदता हो। अब किसमे कितनी सच्चाई है वह जाँच के बाद ही पता चलेगा।
और भी पढ़ें-