पिछले कई महीनों से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बहुत अधिक बढ़ गया है। 15 जून 2020 को हुए गलवान घाटी की घटना के बाद से ही यह मुद्दा गरमाया हुआ था और दोनो देशों की सेना अधिकारियों के स्तर पर बातचीत हो रही थी। लेकिन इसी बीच 29-30 अगस्त की रात को हुए सेना की झड़प ने माहौल को और अधिक गर्मा दिया है।
भारत के 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर चीन के कब्जे की खबर!
देश के एक अंग्रेजी अख़बार के हवाले से यह खबर आई है कि चीन ने भारत के लगभग 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। खबर के अनुसार चीन ने गलवान घाटी में 20 वर्ग किलोमीटर, हॉट स्प्रिंग्स में 12 वर्ग किलोमीटर, पैंगोंग में 65 वर्ग किलोमीटर, चुशूल में 20 वर्ग किलोमीटर के साथ साथ अन्य क्षेत्रों पर भी गैरकानूनी अधिकार कर लिया है।
बीते सोमवार को भारत सरकार द्वारा कहा गया था कि चीनी सेना ने पिछले दिनों बनी सहमति के उलट भारतीय क्षेत्र के तरफ अतिक्रमण किया है जबकि चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन के अख़बार The Global Times के हवाले से कहा कि हमारी सेना दोनों देशों के बीच बनी सहमति के आधार पर ही कार्य कर रही है।
गौरतलब हो कि भारत और चीन के बीच की सीमा मैकमोहन रेखा की लंबाई लगभग 3500 किलोमीटर है। इस रेखा का निर्धारण वर्ष 1914 में शिमला समझौते के अन्तर्गत ब्रिटिश भारत और तिब्बत के प्रतिनिधियों के बीच हुआ था। इसी सीमा विवाद के कारण वर्ष 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था।