लस्ट स्टोरीज, कबीर सिंह, गुड न्यूज़ और लक्ष्मी जैसी फिल्मों में कार्य कर चुकी किआरा आडवाणी की नई फिल्म इंदू की जवानी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
इस ट्रेलर में किआरा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। किआरा की यह नई फिल्म लव डेटिंग एप पर आधारित है। इस फिल्म में किआरा अपने लिए एक बॉयफ्रेंड ढूंढ रहीं हैं जिसकी तलाश एक डेटिंग एप के माध्यम से पूरी होती है।
यह भी पढ़ें
लेकिन उनकी यह तलाश एक पाकिस्तानी लड़के पर जाकर ख़त्म होती है। दोनों में कुछ नोकझोंक होते है। अब पूरे फिल्म का क्लाइमेक्स क्या होगा यह तो 11 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।
पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर चल रहे फिल्मों के बॉयकट वाले कैंपेन को देखते हुए यह लग रहा है कि फिल्म का प्लॉट राष्ट्रवादी विचारधारा वाले लोगों को नहीं भाएगा और इसका विरोध भी सम्भवतः देखने को मिल सकता है जैसा कि बाकि फिल्मों के ट्रेलर्स के साथ हो चुका है।
और भी पढ़ें