करीब 4 साल पहले सितम्बर 2016 में रिलायंस द्वारा जियो लांच करने के बाद से ही भारतीय लोगों को बेहद कम दाम में इंटरनेट डाटा पैक मिलने लगा था या यूँ कहें तो जियो ने एक या डेढ़ साल तक लोगों को अपनी सेवाएं मुफ्त में दी थीं और उसके बाद जियो के डाटा प्लान बेहद सस्ते दामों में लोगों को मिले और लोगों ने उसका खूब लाभ भी उठाया। जियो के लांच होने के बाद से ही धीरे-धीरे भारत की बहुत सी टेलीकॉम कंपनियां मैदान से बाहर हो गई। मौजूदा समय में जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के अलावा और कोई टेलीकॉम कंपनी भारत में अपनी सेवाएं नहीं दे रही है। जियो के सस्ते इंटरनेट प्लान के कारण सभी कंपनियों को भी अपने डाटा प्लान सस्ता करना पड़ा था।
लेकिन हाल ही में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आने वाले 6 महीनो में इंटरनेट डाटा प्लान में भारी-भरकम वृद्धि के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि 160 रूपये में 16 जीबी डाटा देना टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक बड़ी समस्या से कम नहीं है। अगर अगले 5 या 6 महीने तक यही हालात रहे तो टेलीकॉम कंपनियों के लिए इंडस्ट्री को बचा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम आपसे अमेरिकी या यूरोप के देशों की तरह 50 या 60 डॉलर नहीं ले रहे है बल्कि बस 2 डॉलर ले रहे हैं। सुनील मित्तल ने आगे कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को 5G में इन्वेस्ट करने के लिए मौजूदा प्लान में वृद्धि करना आवश्यक होगा।
दूसरे देशों के इंटरनेट डाटा प्लान्स-
- अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी AT&T 59 डॉलर अर्थात 4453 रूपये में एक महीने के लिए 1000 GB डाटा दे रही है।
- एक दूसरी अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी Verizon भी 35 से 45 डॉलर में एक महीने के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा दे रही है।
- यूनाइटेड किंगडम की टेलीकॉम कंपनी EE 20 यूरो अर्थात 1755 रूपये में 100 GB डाटा दे रही है।
- किर्गिस्तान और कजाखस्तान में इंटरनेट डाटा प्लान पूरी दुनिया में सबसे सस्ते हैं।
- ज़िम्बावे में इंटरनेट डाटा प्लान दुनिया में सबसे महंगे हैं।