यह खबर चौंकाने वाली लग सकती है लेकिन ऐसा बयान खुद केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दिया है। रावसाहेब ने महाराष्ट्र के एक चुनाव रैली के दौरान अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है अगले 2-3 महीने में बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है।
रावसाहेब दानवे केंद्रीय सरकार में राज्य मंत्री हैं और वर्ष 1999 से लोकसभा सदस्य भी हैं। रावसाहेब बीजेपी के एक बड़े ओहदे वाले नेता है। अब देखना है उनके इस बयान में कितना दम है या यह बयान खाली विधानपरिषद चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए दिया गया है।
यह भी पढ़ें
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने एक साथ चुनाव लड़ा था लेकिन सरकार बनाने के समय दोनों पार्टियों में मतभेद हो गया और शिवसेना ने कांग्रेस तथा एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए थे।
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद से ही सरकार के ज्यादा दिन तक ना चल पाने की अटकलें लगाई जाती रही हैं।
और भी पढ़ें